सड़क की पटरियो पर अतिक्रमण से जाम की समस्या, अतिक्रमण हटाने के बाद फिर वहीं हाल

दुद्धी, सोनभद्र। कस्बे के मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण से दुद्धी कस्बे में जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। अभी कुछ दिन पहले नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नाम मात्र का अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन पखवाड़े भर बाद ही पटरीयों पर ठेला गुमटी एवं लकड़ियों  के टटर बनाकर सड़क किनारे बनी पटरियो को अतिक्रमण कर रखा है जिससे आए दिन नगर पंचायत दुद्धी में आने वाले आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
     बता दे कि इसी सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन राखड गिट्टी बालू वह अन्य सामान लोड परिवहनों का आवागमन होता रहता है कई बार तो नगर की तिराहों पर कई व्यक्तियों की जान भी भारी वाहनों के नीचे दबकर हो चुकी है। और कई लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं सड़क के दोनों तरफ पटरियों पर अवैध रूप से इन लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा जमा हुआ है जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दुद्धी नगर की सड़क तो सड़क गालियों के संपर्क मार्गों पर भी लोगो ने अतिक्रमण कर रखा गया है। जिनके कारण आए दिन बाजार में जाम लग जाता है।  
    लोगों का कहना हैं कि मछली गली जाने वाली मार्ग मुख्य सड़क से मलदेवा जाने वाली मार्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली मार्ग म्योरपुर तिराहे से लेकर कृषि विभाग कार्यालय तक एवं बस स्टैंड से लेकर अमवार मोड तक तथा अमवार मोड़ से लेकर स्वीपर बस्ती तक व रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य स्थानों के दोनों तरफ की पटरियो का नामो निशान गायब हो गया है। और अतिक्रमण कारियो के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। पता नहीं किन कारणों से नगर प्रशासन अतिक्रमण को लेकर चुप्पी साधे हुए है । जनहित में अभिलंब अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर नगर प्रशासन व तहसील प्रशासन दुद्धी नगर को अवमुक्त कराने की मांग की गई है।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *