एनसीएल में ‘कोल हैंडलिंग प्लांट’ के रखरखाव व स्वच्छता अभियान उपरांत हुआ पारितोषिक वितरण समारोह

स्वच्छता से सुरक्षा और समृद्धि की ओर’ थीम पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सोनभद्र /सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में सोमवार को कोल हैंडलिंग प्लांट्स (सीएचपी) के ‘रखरखाव एवं स्वच्छता अभियान’ के निरीक्षण उपरांत विजेताओं को सम्मानित करने हेतु एक समारोह का आयोजन किया गया जिसकी थीम ‘स्वच्छता से सुरक्षा और समृद्धि की ओर’ थीम पर आधारित थी । 22 से 25 दिसंबर 2025 तक चले निरीक्षण अभियान में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं के सीएचपी को 4 भागों में बांटा गया था व कोल स्पीलेज, धूलशमन व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था (लाइटिंग), पीपीई का उपयोग, उपयोग, विद्युत सुरक्षा, अर्थिंग, एवं कंट्रोल रूम की स्वच्छता जैसे कई पैमानों पर अंक देकर पुरस्कृत किया गया।  समारोह में कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और एनसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) बी. साईराम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (कार्मिक)  मनीष कुमार, निदेशक (वित्त)  रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन)  सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  आशुतोष दिवेदी और मुख्य सतर्कता अधिकारी   अजय कुमार जायसवाल, श्रमिक संघ प्रतिनिधियों में आरसीएसस से  लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से  श्यामधर दुबे और सीएमओएआई से  एस.के. पांडे उपस्थित रहे।  सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकगण, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं परियोजनाओँ से एसओ ईएंडएम, सीएचपी इंचार्ज और सीएचपी से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही सीएचपी की देखरेख करने वाली संविदा कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 

एनसीएल में कोल हैंडलिंग प्लांट के रखरखाव एवं स्वच्छता अभियान उपरांत आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन, कोल इंडिया लिमिटेड श्री बी. साईराम ने एनसीएल की इस  पहल को ‘मील का पत्थर’ बताते हुए कहा कि यह  कोल इंडिया की  अन्य अनुषंगियों के लिए प्रेरणा व जागरूकता का माध्यम बनेगी। उन्होंने परिचालन दक्षता, ऊर्जा खपत में कमी और डिजिटलीकरण को बल देते हुए इस अभियान को निरंतर जारी रखने का आह्वान करते हुए दोहराया कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर एनसीएल के निदेशकमंडल व  मुख्य सतर्कता अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सीएचपी रखरखाव एवं स्वच्छता अभियान’ परिचालन दक्षता, अनुशासन, सुरक्षा और ‘जीरो हार्म’ संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नियमित निरीक्षण व फॉलो-अप के माध्यम से उच्च मानकों को निरंतर कायम रखने, हरित माध्यम से कोयला प्रेषित करने हेतु सीएचपी की उपयोगिता बढ़ाने, तथा भविष्य में एनसीएल के लक्षित सीएचपी से प्रेषण को समयबद्धता के साथ हासिल करने का आह्वान किया । 

*पारितोषिक वितरण समारोह मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएचपी और कर्मियों को पुरस्कृत किया गया:*

श्रेणी-1 (नई एफएमसी): दुधिचुआ (नई) सीएचपी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जयंत (नई) सीएचपी द्वितीय और अमलोरी आरएलएस तृतीय स्थान पर रहे। श्रेणी-2 (आउटसोर्सिंग सीएचपी): खड़िया फेज-II सीएचपी ने प्रथम पुरस्कार जीता। ब्लॉक-बी (द्वितीय) और कृष्णाशिला (तृतीय) स्थान पर रहे। श्रेणी-3 (विभागीय < 5MTPA): बीना सीएचपी ने प्रथम, ककरी ने द्वितीय और खड़िया फेज-I ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रेणी-4 (विभागीय > 5MTPA): अमलोरी सीएचपी ने प्रथम स्थान हासिल किया। निगाही और दुधिचुआ (पुरानी) सीएचपी संयुक्त रूप से दूसरे, जबकि जयंत (पुरानी) सीएचपी तीसरे स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट कार्य करने वाले संविदा कर्मियों जितेंद्र यादव, प्रमोद चौरसिया, संतोष वर्मा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ईएंडएम विभाग की ओर से निरीक्षण के दौरान देखी गई सर्वोत्तम् प्रथाओं को भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (ईएंडएम) श्री दिनेश दंडोतिया एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *