प्रधानमंत्री के मन की बात पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में सुनी गई

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज  नगर के वार्ड नंबर 8 के बूथ संख्या 13 पर प्रधानमंत्री  के मन की बात भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में सुनी गई जिसमें प्रधानमंत्री  ने कहा कि  इस दौरान देशवासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छठ का जिक्र करते हुए कहा कि छठ का महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिबिंब है। छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है। ये दृश्य भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है। पीएम मोदी ने इस दौरान छत्तीसगढ़ और कर्नाटक का जिक्र किया। पीएम ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की प्लास्टिक कचरा साफ करने की पहल गारबेज कैफे के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ष्ये ऐसे कैफे हैं, जहां प्लास्टिक का कचरा लेकर जाने पर भरपेट खाना खिलाया जाता है। अगर कोई व्यक्ति एक किलो प्लास्टिक लेकर जाए तो उसे दोपहर या रात का खाना मिलता है और कोई आधा किलो प्लास्टिक ले जाए तो नाश्ता मिल जाता है। ये कैफे अंबिकापुर नगरपालिका चलाता है।
इसी तरह पीएम ने बेंगलुरु की एक खास पहल का जिक्र करते हुए कहा, बेंगलुरु को झीलों का शहर कहा जाता है और इंजीनियर कपिल शर्मा ने यहां झीलों को नया जीवन देने का अभियान शुरू किया है। कपिल की टीम ने बंगलूरू और आसपास के इलाकों में 40 कुओं और झीलों को फिर से जिंदा कर दिया है। खास बात तो यह है कि उन्होंने अपने मिशन में कॉरपोरेट्स और स्थानीय लोगों को भी जोड़ा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद विनोद सोनी, कृपा शंकर शर्मा, श्यामलाल सोनी, अजीत पटेल, संदेश पटेल, संतोष मौर्य, नंदू, अभिनव सोनी, विक्की सोनी, बबलू कुमार, संतोष देव पांडे इत्यादि लोग शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *