सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर में 47,573 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 15 मेगा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद सोनभद्र के गॉधी मैदान ओबरा तापीय परियोजना में दिखाया गया।, सजीव प्रसारण के दौरान संजीव गोंड राज्य मंत्री, बद्री नाथ सिंह जिलाधिकारी, सहदेव मिश्र अपर जिलाधिकारी, त्रिभुवन नाथ तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक, नन्द लाल जिलाध्यक्ष भाजपा, अश्विनी कुमार त्रिपाठी निदेशक तकनीकी यूनिली, आर के अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक, एस एन मिश्र महाप्रबंधक (प्रशासन), वाई के गुप्ता महाप्रबंधक (कोयला संचालन), राज कुमार महाप्रबंधक, एस के सिंघल महाप्रबंधक, दिवाकर स्वरूप महाप्रबंधक, ए0के0 राय अधीक्षण अभियंता, मणि शंकर राय अधीक्षण अभियंता (मुख्यालय), सदानंद यादव अधिशासी अभियंता विवेक सिंह उप जिलाधिकारी, हर्ष पांडेय क्षेत्राधिकारी, व भारी संख्या में जनमानस गण उपस्थित रहें। गॉधी मैदान ओबरा तापीय परियोजना में सजीव प्रसारण के इस भव्य आयोजन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कानपुर शहर को विश्वस्तरीय सुविधाओं से जोड़ने की

दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गयी।
गॉधी मैदान ओबरा तापीय परियोजना में आयोजित प्रधानमंत्री के सजीव प्रसारण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री, समाज कल्याण विभाग संजीव गोंड ने कहा कि देश के धानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश विकास पथ की ओर अग्रसर हो रहा है । आज ओबरा तापीय परियोजना सी0 6502 करोड़ रूपये की लागत से तैयार है, का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुवल माध्यम से किया गया, जिससे देश व प्रदेश के लोगों को विद्युत आपूर्ति और बेहतर ढंग से उपलब्ध होने के साथ ही उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी ।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक आर0के0 अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सिर्फ ओबरा या उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस परियोजना के 660 मेगावाट की प्रथम इकाई का वर्चुअल उद्घाटन करने जा रहे हैं। यह परियोजना सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित है और 213,005 करोड़ की लागत से निर्मित की जा रही है।
यू०पी० राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा विकसित यह परियोजना अत्याधुनिक तकनीक, पर्यावरणीय संतुलन और आर्थिक मजबूती का संगम है। इस परियोजना का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने परियोजना को प्राथमिकता में शामिल करते हुए इसके लिए आवश्यक वित्तीय स्वीकृतिया और लॉजिस्टिक से जुड़ी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया। इस मौके पर आयोजित सजीव प्रसारण के मंच संचालन संदीप मिश्रा तथा कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
