नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के ट्यूरिन में आयोजित विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2025 में भारतीय एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है। भारतीय दल ने 33 पदक जीतकर वैश्विक मंच पर देश को गौरवान्वित किया। श्री मोदी ने आज संसद भवन में एथलीटों से मुलाकात की और उनकी लगन और उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा; “मुझे हमारे एथलीटों पर बहुत गर्व है जिन्होंने इटली के ट्यूरिन में आयोजित विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में देश को गौरव दिलाया है! हमारे प्रतिभाशाली खिलाडि़यों ने 33 पदक जीते हैं। संसद में खिलाडि़यों के दल से मुलाकात की और उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई दी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।