नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है कि वे इस त्यौहारी मौसम में स्वदेशी उत्पादों को खरीदकर 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का सम्मान करें। उन्होंने कहा, “आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें – यह स्वदेशी है!”
प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि वे अपने द्वारा खरीदे गए स्वदेशी उत्पादों को सोशल मीडिया पर साझा करें, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इस अभियान को और सशक्त बनाएं।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है:“आइए, इस त्यौहार के अवसर पर 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का उत्सव मनाएं।
आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें – यह स्वदेशी है! अपने द्वारा खरीदे गए स्वदेशी उत्पादों को सोशल मीडिया पर साझा करें, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इस अभियान को और सशक्त बनाएं।”

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
