डाला, सोनभद्र(राकेश जायसवाल)। भीषण ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रेस क्लब डाला द्वारा नगर पंचायत डाला के वार्ड संख्या 6, 7, 8, 9 व 10 के असहाय एवं वंचित लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गरीब, वृद्ध, मजदूर तथा ठंड से सर्वाधिक प्रभावित परिवारों को कंबल वितरित कर ठंड से बचाव की राहत प्रदान की गई।कंबल वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व प्रेस क्लब डाला के अध्यक्ष सनोज तिवारी ने किया।


उन्होंने स्वयं लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरित किए और उनकी समस्याएं भी सुनीं। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।इस अवसर पर प्रेस क्लब डाला के अध्यक्ष सनोज तिवारी ने कहा कि प्रेस क्लब डाला केवल समाचारों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाता आ रहा है। ठंड, विपदा या किसी भी कठिन परिस्थिति में सबसे पहले प्रभावित होने वाला वर्ग गरीब और असहाय होता है। ऐसे समय में उनके साथ खड़ा होना हमारी सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी है। प्रेस क्लब डाला पूर्व से ही सेवा और सहयोग के कार्य निरंतर करता आ रहा है और भविष्य में भी यह सिलसिला पूरी संवेदनशीलता और मजबूती के साथ जारी रहेगा।कार्यक्रम में प्रेस क्लब डाला के संरक्षक राज किशोर गुप्ता, राजवंश चौबे, अर्जुन मौर्य, संजय केसरी, ईश्वर जायसवाल, नीरज पाठक,महेश सोनी,शेएब सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश तिवारी द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
