दुद्धी (सोनभद्र)। हिंदू सम्मेलन से एक दिन पूर्व शुक्रवार को नगर में कलश यात्रा भव्य और अनुशासित रूप में संपन्न हुई। प्राचीन शिवाजी तालाब से प्रारंभ हुई इस यात्रा में सकल हिंदू समाज के महिला-पुरुषों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
पूर्वाह्न 11 बजे दर्जनों श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिवाजी तालाब से कलशों में पवित्र जल भरकर यात्रा की शुरुआत की। यात्रा मेन रोड, तालाब रोड, तहसील तिराहा, संकट मोचन मंदिर और काली मंदिर होते हुए वार्ड नंबर 1 स्थित महावीर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में जाकर संपन्न हुई। मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था की गई थी।यह कलश यात्रा 20 दिसंबर को तहसील प्रांगण में प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन की पूर्व तैयारी के रूप में आयोजित की गई। नगर प्रचारक वशिष्ठ ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, इसके बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक सम्मेलन आयोजित होगा और शाम 3 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि परम पूज्य बालव्यास श्री इंद्रभूषण दास जी महाराज (नया घाट, अयोध्या) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. वीर अभिमन्यु सिंह (संस्थापक, नमन मातृभूमि विद्याश्रम, कादल दुद्धी) उपस्थित रहेंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
