सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का आगामी दिनों में प्रस्तावित भ्रमण ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ कार्यक्रम के अवसर पर आगमन को लेकर चोपन में की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में बुधवार को डीएम बी.एन. सिंह व एसपी आशीष वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सभी अधिकारी अपनी तैयारियां समय से पूर्ण कर ले जिससे कि कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और कार्यक्रम को भव्य और दिव्य तरिके से सम्पन्न कराया जाये। उन्होनें कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होनें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाये और निर्धारित स्थलों पर पब्लिक शौचालय स्थापित करायी जाये।
एसपी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक प्लान बेहतर ढंग से बना लिया जाये और वाहन पार्किंग हेतु स्थल का चयन करते हुए वाहन की पार्किगं करायी जाये वाहन पार्किंग व रूट डायर्वजन की सूचना मीडिया में प्रसारित करायी जाये जिससे कि आम जनमानस को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे रोहित यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
