अनपरा, सोनभद्र। हिण्डालको रेनुसागर में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ हो चुका है। हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में श्री श्री दूर्गा पूजा समिति रेनुसागर द्वारा इस वर्ष भी माता रानी के स्वागत हेतु भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन 28 सितम्बर षष्टी से किया जा रहा है। पैराडाइज प्रेक्षागृह के प्रांगण में एक आकर्षक एवं भव्य पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।उक्त आशय की जानकारी देते हुये समिति के सचिव समित मण्डल ने बताया कि समिति के सदस्यों एवं कलकत्ता से आये हुये दर्जनों कुशल कारीगरों ने गोपाल मुखर्जी के नेतृत्व में पंडाल विशेषज्ञों द्वारा किये जा रहे दिन-रात मेहनत से तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।वही बंगाल से आए मूर्तिकार मूर्तियां तैयार करने में लगे हैं।कारीगरों द्वारा इस बार लगभग 65 फ़ीट का भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।
इस वर्ष पंडाल की थीम पारंपरिक बंगाली शिल्पकला और आधुनिक साज-सज्जा का संगम होगी, जो दर्शकों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। पूजा आयोजन के दौरान 6 दिन चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिषासुर मर्दिनी, डांडिया, गरवा,धुनुची नृत्य ,भजन संध्या, रंगारंग कार्यक्रम का शानदार आगाज रहेगा।इस अवसर पर यूनिट हेड हिंडालको रेनुसागर आर पी सिंह सपत्नी इंदु सिंह ने संयुक्त रूप से आदि शक्ति माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की तत्पश्चात कारीरगरो द्वारा माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा को सजाने का कार्य प्रारंभ कर दिये।समित मण्डल ने बताया कि “सम्पूर्ण आयोजन में स्वच्छता, सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ट्रैफिक नियंत्रण की भी व्यापक तैयारी की गई है।”
रेनुसागर के समस्त श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अपील की जाती है कि वे परिवार सहित इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव में भाग लें और माँ दुर्गा के पावन दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।कार्यक्रम सफल बनाने के लिये पलटू चटर्जी,प्रदत्त दास, शोभनाथ ओझा,गौतम घोषाल,एस के गोस्वामी सहित दीपक सेन गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
