अनपरा। अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर झंडा” अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को एमईआईएल कॉलोनी के लगभग 50 बच्चों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर बच्चों में देशभक्ति का विशेष उत्साह देखने को मिला।
प्रभात फेरी के उपरांत परियोजना प्रमुख आनंद कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन ने कहा कि बच्चों ने न केवल राष्ट्रप्रेम का परिचय दिया, बल्कि सभी को यह संदेश भी दिया कि राष्ट्र के सम्मान में एकजुट होकर कार्य करना ही सच्ची देश सेवा है। प्रभात फेरी से कालोनी वासियों में देश के प्रति ऊर्जा, उत्साह और समर्पण की भावना का संचार देखने को मिला ।

स्थानीय कालोनी निवासियों ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में देशप्रेम की भावना को और मजबूत बनाते हैं। आयोजकों ने लोगों से आह्वान किया कि वे भी इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और देश के गौरव को ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
