जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
सोनभद्र। पत्रकार समाज का आईना है समाज में घटित घटनाओं को उजागर करते है जिसे शासन प्रशासन संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करता है।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सहयोग के बिना स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती। उक्त विचार सोमवार को जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों की जिलास्तरीय स्थाई समिति की बैठक में व्यक्त किया ।
उन्होंने पत्रकारों को शासन से अतिशीघ्र मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख तक के निःशुल्क चिकित्सा सुविधा कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए आगणन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है अतिशीघ्र धन आवंटन की कार्रवाई की जाएगी।
जिले के प्रमुख सांस्कृतिक आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की वीडियो ग्राफी कराकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। बताया कि नवम्बर माह में सोन महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है ।जिलाधिकारी ने जिले के विकास में पत्रकारों के सकारात्मक सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र,जिला सूचनाधिकारी सुधांश शेखर शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर दयाल,रामप्रसाद यादव,शेख जलालुद्दीन,सुनील सिंह,मोइनुद्दीन सिद्दीकी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
