सोनभद्र। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष-2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वंचित समस्त वर्गों के छात्रों के लिए शासन स्तर से निर्गत समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही हेतु पोर्टल खोला गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर,2025 तक, छात्रों द्वारा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने की तिथि 01 नवम्बर को, हार्डकापी को छात्रों द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किये जाने की तिथि 01 नवम्बर,2025 को, शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 02 नवम्बर,2025 तक, विश्वविद्यालय/ एफ़िलिएटिंग एजेंसी द्वारा
वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठ्यक्रम व संस्था को ब्लाक करने की तिथि 03 नवम्बर से 06 नवम्बर,2025 तक, त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करने की तिथि 08 नवम्बर से 11 नवम्बर,2025 तक, छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करने की तिथि 12 नवम्बर,2025 तक निर्धारित किया गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
