सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के समस्त थानों पर शुक्रवार को “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार थाना ओबरा, क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा थाना रॉबर्ट्सगंज, क्षेत्राधिकारी पिपरी थाना अनपरा एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी थाना दुद्धी में उपस्थित रहे। अन्य राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस आयोजित किया गया।समाधान दिवस के दौरान भूमि संबंधी प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों का निस्तारण पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा समन्वय के साथ किया जाए, जिससे फरियादियों को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। आंकड़ों के अनुसार पुलिस से संबंधित 15 प्रार्थना पत्रों में से 7 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि राजस्व विभाग से संबंधित 123 प्रार्थना पत्रों में से 56 का निस्तारण मौके पर किया गया। इस प्रकार कुल 138 प्रार्थना पत्रों में से 63 का तत्काल निस्तारण हुआ। शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
