थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता: जुआ खेलते 5 अन्तरजनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार

राकेश जायसवाल
डाला। सोनभद्र पुलिस को अपराधियों पर शिकंजा कसने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चोपन पुलिस और एसओजी टीम सोनभद्र ने जुआ खेलते हुए 5 अन्तरजनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डाला चढ़ाई के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर चौकी प्रभारी डाला के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 52 ताश के पत्ते, माल फड़ से ₹5,82,500 नकद और जामा तलाशी में ₹5,500 बरामद हुए। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।अशोक कुमार सिंह (45 वर्ष) – निवासी केवटी बिच्छी, थाना रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्रशिवकुमार बिन्द (40 वर्ष) – निवासी बाराडीह, थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर जंगबहादुर प्रताप (29 वर्ष) – निवासी कसयाकला, थाना रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्रअमरेश चन्द (41 वर्ष) – निवासी तिलया हिनौती, थाना रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र मनीष अहमद (40 वर्ष) – निवासी बाराडीह, थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम : निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा एसओजी टीम, सोनभद्र उपनिरीक्षक आशीष पटेल चौकी प्रभारी, डाला हेड कांस्टेबल मनोज कुमार चौकी, डाला कांस्टेबल मुकेश कुमार – चौकी, डाला कांस्टेबल सत्यप्रकाश चौकी, डाला कांस्टेबल दीपक कुमार चौकी, डाला पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना हो तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *