तेल माफिया पर पुलिस का डबल अटैक, भारी मात्रा में अवैध डीजल पेट्रोल बरामद, तीन गिरफ्तार

डाला(राकेश जायसवाल)। सोनभद्र जनपद में अवैध तेल कालाबजारी के खिलाफ पुलिस ने बड़ा और निर्णायक प्रहार किया है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के सख्त निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक ही दिन चोपन और अनपरा थाना क्षेत्रों में सुनियोजित व ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तेल माफिया के नेटवर्क को हिला दिया गया। इस “डबल एक्शन” में भारी मात्रा में अवैध डीजल-पेट्रोल, टैंकर और उपकरण बरामद किए गए हैं, जबकि तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पहली कार्रवाई थाना चोपन क्षेत्र के गुरमुरा में की गई, जहां पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से 120 लीटर अवैध डीजल, 20 लीटर अवैध पेट्रोल, एक टैंकर, कई बड़े-छोटे खाली ड्रम, जर्केन, मोटर पंप और लोहे के कूपे बरामद किए। इस दौरान राम आशीष कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि सोनू जायसवाल मौके से फरार हो गया।

NTPC

फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मामले में थाना चोपन में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।दूसरी बड़ी कार्रवाई थाना अनपरा क्षेत्र के बैरपान में हुई, जहां छापेमारी के दौरान 230 लीटर अवैध डीजल, खाली गैलन और प्लास्टिक पाइप बरामद किए गए। मौके से अमरेश यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि जगत यादव फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इस प्रकरण में भी थाना अनपरा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस का कहना है कि अवैध तेल कालाबजारी से जुड़े पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर गैंगस्टर एक्ट जैसी कठोर धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी। सोनभद्र पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जनपद में अवैध कारोबार, कालाबजारी और जनविरोधी गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *