डाला/सोनभद्र– डाला पुलिस चौकी अंतर्गत बाड़ी क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया। यातायात पुलिस प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बाड़ी ओवरब्रिज के पास पुलिस ने विशेष रूप से उन टिपरों को निशाना बनाया जो अपनी सुविधा के लिए गलत दिशा रॉन्ग साइड से आ रहे थे। पुलिस ने न केवल इनका चालान काटा, बल्कि भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी भी दी। इसके साथ ही डाला बाजार में मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े ट्रकों और अन्य वाहनों पर भी कार्यवाही की गई।
यातायात प्रभारी ने बताया कि सर्दियों में बढ़ने वाले घने कोहरे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह विशेष अभियान मारकुंडी, डाला, रेणुकूट और अनपरा जैसे व्यस्त इलाकों में चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गलत दिशा में वाहन चलाना जानलेवा साबित होता है, क्योंकि सही दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों के लिए अचानक सामने आए वाहन से बचना मुश्किल होता है। सड़क किनारे खड़े वाहन भी अक्सर भीषण हादसों का कारण बनते हैं, खासकर मोड़ों पर जहाँ पीछे से आने वाले चालक को सामने की स्थिति का अंदाजा नहीं मिल पाता। पुलिस ने दोटूक शब्दों में कहा है कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ताकि सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
