सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत राजभाषा अनुभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए हिंदी पर आधारित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वयं की रचित तथा सुप्रसिद्ध कवियों की रचनाओं का ओजस्वी एवं प्रभावशाली पाठ किया।
इस प्रतियोगिता हेतु राहुल द्विवेद, शिक्षिक,डीपीएस स्कूल विंध्यनगर एवं श्रीमती श्रीमती पुष्पम सिंह, शिक्षिका ,डी-पॉल स्कूल विंध्यनगर निर्णायक के रूप में उपस्थित रही।
इस आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया बल्कि हिंदी भाषा के प्रति अनुराग और गौरव को भी सशक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का योगदान सराहनीय रहा।तत्पश्चात निर्णायकों नें सभी प्रतिभागियों द्वारा सुनाये गए कविता को सुनकर दिए गए तर्कों का मूल्यांकन विषय-वस्तु, तर्कशक्ति एवं प्रस्तुति के आधार पर विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की। इस अवसर पर सहायक राजभाषा अधिकारी कल्याण सिंह एवं उनकी टीम के साथ-साथ भारी संख्या मे कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के आयोजन ने कर्मचारियों में साहित्यिक अभिरुचि एवं राजभाषा हिंदी के प्रति उत्साह को और अधिक प्रबल किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
