रामागुंडम । एनटीपीसी रामागुंडम में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली और कार्य के सभी पहलुओं में पारदर्शिता, ईमानदारी एवं नैतिक आचरण बनाए रखने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी निदेशक (रामागुंडम एवं तेलंगाना) चंदन कुमार सामंत ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सतर्कता केवल सतर्कता विभाग की ज़िम्मेदारी नहीं है, बल्कि सत्यनिष्ठा और जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देना प्रत्येक कर्मचारी का सामूहिक कर्तव्य है। शपथ समारोह में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसने सुशासन और नैतिक प्रथाओं के प्रति एनटीपीसी के निरंतर समर्पण को रेखांकित किया। यह कार्यक्रम सतर्कता विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें कार्यबल के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
