नागपुर।वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत, पाटनसावंगी क्षेत्र में “पिंक डिस्पेंसरी” की शुरुआत कर महिला सशक्तिकरण और समावेशिता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
यह स्वास्थ्य सुविधा पूर्णतः महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित है। डिस्पेंसरी में एक महिला चिकित्सक एवं चार महिला कर्मचारी कार्यरत हैं, जो वेकोलि के कर्मियों एवं उनके परिजनों और स्थानीय समुदाय को संवेदनशीलता और करुणा के साथ गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।
यह पहल जेंडर इक्वालिटी और महिला सशक्तिकरण के प्रति वेकोलि की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके माध्यम से महिलाओं को जिम्मेदार एवं प्रमुख भूमिकाएँ निभाने हेतु सक्षम वातावरण प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे आवश्यक सेवाओं के प्रबंधन में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।
“पिंक डिस्पेंसरी” विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत नवाचार और समावेशिता का एक उज्ज्वल उदाहरण है। ऐसे अभिनव और प्रेरक प्रयासों के माध्यम से वेकोलि निरंतर समावेशी विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक कल्याण की अपनी दृष्टि को सशक्त बना रहा है तथा विशेष अभियान 5.0 के तहत कोयला मंत्रालय के व्यापक उद्देश्यों की प्राप्ति में योगदान दे रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
