सोनभद्र। (जी.जी.न्यूज) पिछले कई दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठण्ढ से ठिठूर रहे लोगों को अब धूप खिलने से राहत मिलने लगी है। रविवार को दूसरे दिन भी आसमान साफ रहा और सुबह से ही धूप खिलनी शुरू हो गयी। खुशनुमा मौसम होने से लोगों को कुछ राहत मिलने लगी है।

मालूम हो कि नूतन वर्ष की शुरुआत होने से पहले ही बर्फीली हवाओं के चलते ठंड का सितम प्रारम्भ हो गया था। घने कोहरे और गलन के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा। दिन में भी तमाम लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा जा रहा था। लेकिन इधर दो दिनों से मौसम में हुए अचानक परिवर्तन से घने कोहरे छट गये हैं। ठण्ढ हवायें भी कमजोर पड़ गयी। जिससे सूर्य की कीरणंे सुबह से ही गर्म विखेरने लगी। इससे ठण्ढ से प्रभावित लोगों को राहत मिल रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
