अहरौरा, मिर्जापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के भगोती देई पहाड़ी के किनारे लगे क्रेशर प्लांट के दो पक्षों में सोमवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो क्रेशर प्लांट के मालिक आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोगों को छोटे आई।

दोनों तरफ के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बताया की भगौतीदेई में शिवकुमार सिंह उर्फ पिंटू पटेल और संजय भाई पटेल का क्रेशर प्लांट अगल बगल है।
सोमवार को दोनों क्रेशर प्लांट मालिकों और उनके समर्थकों में रास्ते के विवाद को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की लाठी डंडे चलने लगे इसी बीच दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए और पिंटू पटेल का भी सिर फट गया।
थाना प्रभारी ने बताया की घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है।
दोनों तरफ से तहरीर मिली है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
