जांच मशीन खराब होने से मरीज परेशान

सोनभद्र। जिला अस्पताल मे व्याप्त भ्रष्टाचार और दुर्व्यवस्था को लेकर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अगुवाई मे वृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी की जल्द व्यवस्था मे सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा की बीजेपी सरकार मे स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त है। जिला अस्पताल मे आए मरीजों को स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। लगभग तीन दिनों से मशीन खराब होने से दूर दराज से आए मरीज़ो की जाँच न होने से जनता बेहाल है। जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार है, मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा जाता है वहां मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष फरीद अहमद ने कहा की दूर दूर से आने वाले गरीब मरीजों को स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ न मिलने से परेशान है। आम जनता बेहाल है, उनकी समस्याएं को अधिकारी अनसुना कर कर देते है। ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष अमरेश देव पांडे ने कहा बीजेपी सरकार में जनता बेहाल है। उक्त मौके पर ऋषि राज पासवान, स्वतंत्र साहनी, मंजू देवी, कमलेश कुमार, गीता देवी, देवराज सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *