तीसरी सरकार, पंच परमेश्वर विद्यापीठ और विश्व युवक केन्द्र की सकारात्मक पहल*
वाराणसी। ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार किए जा रहे नेतृत्व कर्ताओं के लिए आज ग्रामीण नेतृत्व विकास प्रशिक्षण का विषय व विषयगत सामग्री तथा कार्य योजना विषय पर की गई समूह चर्चा में प्रतिभागियों ने किया मंथन।
तीसरी सरकार अभियान के अन्तर्गत पंचपरमेश्वर विद्यापीठ और विश्व युवक केन्द्र संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ग्रामीण नेतृत्व विकास के लिए आयोजित प्रशिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे दिन 90 प्रतिभागियों को अलग अलग समूह में विभक्त किया गया जिसमें समूह संख्या -1 में मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा, समूह संख्या -2 में बलिया और मऊ समूह संख्या- 3 में चंदौली, अंबेडकर नगर और बनारस , समूह संख्या – 4 में सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर, समूह संख्या – 5 में बलरामपुर, बाराबंकी, लखनऊ और श्रावस्ती ,समूह संख्या- 6 में झांसी, कानपुर और ललितपुर, समूह संख्या – 7 में मैनपुरी, प्रयागराज, औरंगाबाद और सीतामढ़ी, समूहों से समूह चर्चा करायी गई।
आचार्य नरेन्द्र देव सभागार महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ आयोजित प्रशिक्षण में समूह चर्चा से पहले प्रशिक्षण के निर्देशक और तीसरी सरकार अभियान व पंचपरमेश्वर विद्यापीठ के संस्थापक चन्द्र शेखर प्राण ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में तीसरी सरकार अभियान के व्दारा इंडिया पंचायत फाउंडेशन,पंच परमेश्वर विद्यापीठ, विश्व युवक केन्द्र,व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामीण नेतृत्व विकास के लिए धरातल पर कार्य करने वाले प्रशिक्षक तैयार किये जा रहे हैं, जिससे कि ग्रामीण विकास के लिए उर्जावान और निष्ठावान नेतृत्व कर्ताओं को तैयार किया जा सके।
विश्व युवक केन्द्र के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा0 अजीत राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण नेतृत्व विकास का आधार बनेगा।

एन आई आर डी हैदराबाद के प्रतिनिधि प्रौफेसर डा0 लाखन सिंह ने कहा कि एन आई आर डी हैदराबाद और तीसरी सरकार अभियान दोनों ही पंचायतों तथा ग्रामीण क्षेत्र के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं।
समूह चर्चा में डा0 गीता शर्मा ने संदर्भ व्यक्ति के रूप में योगदान किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एवं सत्र व्यवस्था डा0 रवि प्रकाश गुप्ता विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेवापुरी के व्दारा किया गया।
समूह चर्चा उपरांत सत्र में डॉ रिचा चौधरी, डीन, लॉ फ़ैकल्टी गुरु गोविंद सिंह, त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय गुरु ग्राम, हरियाणा, राम पप्पू अधिशाषी निदेशक मिशन समृद्धि चेन्नई, डॉ. रितिक असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स एसजीटी विश्वविद्यालय गुड़गांव, हरियाणा, प्रो. निमिषा गुप्ता
समाज कार्य संकाय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी पंकज त्रिपाठी प्रभारी मिशन समृद्धि उत्तर प्रदेश के व्दारा भी प्रतिभागियों को मार्गदर्शित किया गया।
प्रशिक्षण में उतर प्रदेश के अलावा बिहार, के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रशिक्षण के संचालन की व्यवस्था में विनोद मिश्रा, डा0 प्रशांत कुमार, विपिन मिश्रा प्रयागराज, मीडिया प्रभारी तीसरी सरकार अभियान मुकन्द वल्लभ शर्मा मेरठ, उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रमोद चौधरी, चमन सिंह बिजनौर, भूपसिंह मथुरा, उमेश चौबे सोनभद्र, लवकुश कुशवाहा मऊ, अमित त्रिपाठी, आकांक्षा पाण्डेय झांसी, मधू सैनी व शिवानी मुजफ्फरनगर एवं महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ का योगदान सराहनीय रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।