हजारीबाग।एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी-बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित 5-स्टार रेटेड ओपनकास्ट कोयला खान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। खास बात यह रही कि पकरी-बरवाडीह देश की सभी ओपनकास्ट कोयला खानों में प्रथम स्थान पर रही।
यह सम्मान मुंबई में आयोजित समारोह में कोयला एवं खनन मंत्री तथा माननीय राज्य मंत्री, कोयला एवं खनन मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव ने पुरस्कार ग्रहण किया। उनके साथ परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश तथा खान एजेंट श्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे।
यह उपलब्धि परियोजना के उत्कृष्ट संचालन, सतत् खनन प्रथाओं और पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण मानी जा रही है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए परियोजना प्रमुख, सुब्रत कुमार दाश ने कहा—
“यह सम्मान पूरी टीम पकरी-बरवाडीह के अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। नवाचार, संचालन उत्कृष्टता और सतत विकास पर अटूट ध्यान के माध्यम से पकरी-बरवाडीह परियोजना ने भारत में विश्वस्तरीय खनन की एक मिसाल कायम की है।”

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।