प्रवासी भारतीय मतदाता भी जुड़वा सकते हैं नाम, फार्म-6A से करें आवेदन

सोनभद्र:– विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 का कार्य जारी है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची अपडेट की जा रही है। इस क्रम में प्रवासी भारतीय नागरिकों को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अवसर दिया गया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र ने बताया कि ऐसे प्रवासी भारतीय नागरिक, जो 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों या करने वाले हों और जो रोजगार, शिक्षा अथवा अन्य कारणों से भारत में अपने सामान्य निवास स्थान से बाहर रहते हैं, वे अपने पासपोर्ट में दर्ज भारत के पते से संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं।प्रवासी भारतीय मतदाता अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6A के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन ऑनलाइन https://voter.eci.gov.in वेबसाइट या ECINET ऐप के जरिए किया जा सकता है। इसके साथ ही ऑफलाइन माध्यम से भी फार्म-6A भरकर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।निर्वाचन विभाग ने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रवासी भारतीय नागरिकों के बीच फार्म-6A के माध्यम से नाम जुड़वाने की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन प्राप्त कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *