संयुक्त बार एसोसिएशन ने पत्र जारी कर किया आंदोलन का समर्थन
दुद्धी, सोनभद्र। वाराणसी में अधिवक्ताओं एवं पुलिस के बीच हुई मुकदमे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए अधिवक्ता संघ ने कार्य बहिष्कार करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का ऐलान कर दिया है। अधिवक्ताओं के विरुद्ध मनमानी धाराओं में दर्ज मुकदमे को लेकर अधिवक्ता आक्रोशित हैं।इसी क्रम में दुद्धी तहसील स्थित संयुक्त बार एसोसिएशन ने पत्र जारी करते हुए वाराणसी के अधिवक्ता संघ को समर्थन करने का ऐलान कर दिया हैं।
दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एड व सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एड ने संयुक्त रूप से पत्र जारी करते हुए कहा हैं कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि आपके जनपद में (बार एसोसिएशन द्वारा) अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच चल रहे आन्दोलन में हम आपके साथ है तथा दिनांक 17.09.2025 को अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठीचार्ज एवं अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमे की हमारी कार्यकारिणी दुद्धी सोनभद्र के अधिवक्ता घोर निन्दा करते है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
