सोनभद्र। जिलाधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी, 2026 को जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 8:30 बजे राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रगान के साथ संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जाएगा।9:30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड आयोजित होगी, जिसका आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संयोजन में होगा। प्रातः 10:00 बजे समस्त शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रगान सामूहिक रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का इतिहास और सैन्य बलों के बलिदान से प्रेरक प्रसंग बताए जाएंगे।दोपहर 1:00 बजे शहीद स्मारक ग्राम परासी दूबे और नेहरू पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 11:00 बजे नगर पालिका द्वारा कम से कम चार मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।शिक्षण संस्थानों में खेलकूद, साइकिल रेस और दंगल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनपद के लोग अपने भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर 25 और 26 जनवरी की रात तक लाइटिंग करें। व्यापार मंडल द्वारा बाजारों में देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्रों में समान कार्यक्रम सुनिश्चित करेंगे।सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ग्राम पंचायतों में बैठक बुलाकर ग्रामवासियों को आमंत्रित करें और सारगर्भित उद्बोधन दें। शिक्षण संस्थानों में प्रधानाध्यापक छात्रों को संवैधानिक इतिहास और राष्ट्रसेवा के महत्व से अवगत कराएंगे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
