रेणुकूट, । हर वर्ष दिनांक 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला ‘विश्व पृथ्वी दिवस’, हिण्डाल्को, रेणुकूट में पूरे जोश से मनाया गया। हिण्डाल्को इन्वायरमेंट सेल द्वारा हिण्डाल्को मानव संसाधन भवन लॉन में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के मुखिया समीर नायक, क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने भाग लिया।
इस वर्ष की पृथ्वी दिवस की थीम ‘‘हमारी शक्ति- हमारा ग्रह’’ के अनुरूप सभी ने पृथ्वी को अधिक से अधिक पौधरोपण कर हरा-भरा रखने तथा पेड़ लगाकर, प्लास्टिक का प्रयोग कम करके, ऊर्जा की बचत एवं प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर हम भी इस अभियान में अपना योगदान सुनिश्चित करने का अपना संकल्प दोहराया। इस मौके पर जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इन्वारमेंट सेल के प्रमुख सत्यजीत आचार्या ने हिण्डाल्को में पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। साथ ही वार्षिक पौधरोपण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

वहीं इस मौके पर समीर नायक ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस पर ही नहीं बल्कि हर दिन हम सभी को सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करना होगा तभी हम इस धरा को हरा- भरा रखने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। हमारा उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, प्रदूषण को कम करना, प्राकृतिक संसाधनों की बचत और उचित उपयोग, रीसायक्लिंग को बढ़ावा देना और पेड़-पौधों को लगाकर धरती को हरा-भरा बनाना है।
इस अवसर पर जसबीर सिंह ने कहा कि हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम न केवल अपने प्लांट को बल्कि अपने घर और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों में जागरुकता फैलाकर और अपनी आदतों में सुधार कर अपने आने वाली पीढ़ी के लिए पृथ्वी को संरक्षित करने में करने में अपना सहयोग सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने किसी विशेष अवसर जैसे- जन्मदिन, वार्षिकोत्सव व अन्य अवसरों पर आदत स्वरूप पौधरोपण अवश्य करना चाहिए साथ ही बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर समीर नायक एवं जसबीर सिंह ने एक सुर में सभी से पौधा लगाकर धरती को हरा-भरा व स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारी जयश्री तिवारी, विवेक कुमार, राजेश दूबे, कर्नल (सेनि.) रोहित शर्मा, तपस चौधरी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन इन्वारमेंट सेल के प्रमुख सत्यजीत आचार्या ने किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्लांट के विभिन्न विभागों, हिण्डाल्को स्कूल में प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम में पृथ्वी दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।