एनटीपीसी विंध्याचल राजभाषा अनुभाग द्वारा आंचलिक काव्य गोष्ठी का आयोजन

सोनभद्र/एनटीपीसी-विंध्याचल के मानव संसाधन-राजभाषा अनुभाग द्वारा परियोजना के प्रशासनिक-भवन के सी वी रमन सभागार में आंचलिक काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया। परियोजना के राजभाषा अनुभाग द्वारा वर्ष भर इस प्रकार की अनेक काव्य-गोष्ठियों का आयोजन राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं परियोजना में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जाती हैं। इन काव्य-गोष्ठियों के माध्यम से परियोजना के कर्मचारी कवियों एवं शिक्षकों की काव्य-प्रतिभा को सिंचित करने एवं उन्हें एक उचित मंच प्रदान करने की कोशिश की जाती
है।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य-अतिथि परियोजना प्रमुख(विंध्याचल)संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ए जे राजकुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी(विंध्य चिकित्सालय) विनोद कुमार भराली, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) डी के अग्रवाल, महाप्रबंधक(स्टोर)दीपु ए, महाप्रबंधक(प्रचालन व एफ एम) सत्येंद्र कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक(मेंटीनेंस व एडीएम)मनिकयन सुरेश एवं उपस्थित कविगणों का मानव संसाधन प्रमुख(विन्ध्याचाल) राकेश अरोड़ा द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया गया। परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) संजीब कुमार साहा नें अपने उद्बोधन में राजभाषा अनुभाग द्वारा किए गए इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी कवि एवं कविगणों के काव्य-पाठ को सराहा तथा आगे भी इस तरह का आयोजन किए जाने हेतु बल दिया।
इस काव्य गोष्ठी में विंध्याचल कर्मचारी- रवीद्र कुमार मिश्रा, राज भारती, जितेंद्र सिंह रावत, पुर्णिमा चतुर्वेदी, अश्वनी श्रीवास्तव, आभा, धीर सिंह चौहान, डॉ. विपिन कुमार उपाध्याय के साथ- साथ शिक्षक डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर राहुल द्विवेदी एवं रविश कुमार दुबे नें भी अपनी-अपनी कविता सुनाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया और तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर भारी संख्या मे
कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अंत मे मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरष्कृत
भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) कामना शर्मा एवं धन्यवाद-ज्ञापन अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) मृणालिनी द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *