धनबाद।विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत आज कल्याण भवन बीसीसीएल (एचआरडी) जगजीवन नगर में ‘स्थान प्रबंधन एवं कार्य-स्थल अनुभव संवर्धन’ (स्पेस मैनेजमेंट एंड एन्हान्सिंग वर्कप्लेस एक्सपीरियंस) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोयला भवन मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों, लिपिकों एवं पर्यवेक्षकों सहित 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अवसर पर पूर्व महाप्रबंधक (सतर्कता) बीसीसीएल, के.डी. प्रसाद बतौर विषय-विशेषज्ञ (फैकल्टी) तथा विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (सीटीपी एवं सुरक्षा) हाफिजुल कुरैशी, महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष तथा महाप्रबंधक (एचआरडी) ए.के. रॉय उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में के.डी. प्रसाद ने कहा कि कार्यस्थल का बेहतर प्रबंधन न केवल दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि कर्मचारियों के बीच समन्वय, अनुशासन और सकारात्मक कार्य वातावरण को भी सुदृढ़ करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को यह संदेश दिया कि छोटे-छोटे बदलाव जैसे दस्तावेजों का सुव्यवस्थित संधारण, स्थान का योजनाबद्ध उपयोग और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना कार्य संस्कृति को गुणवत्तापूर्ण बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष, महाप्रबंधक (सीटीपी एवं सुरक्षा) हफ़ीजुल कुरैशी तथा महाप्रबंधक (एचआरडी) अनूप कुमार रॉय ने भी अपने विचार साझा किए। अधिकारियों ने इस दौरान कहा कि बीसीसीएल जैसे बड़े संगठन में कार्यस्थल का प्रभावी प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संगठन की उत्पादकता और प्रगति सीधे तौर पर कार्यस्थल की स्वच्छता, व्यवस्था और कार्य-संतुष्टि से जुड़ी हुई है। अतः प्रत्येक कर्मचारी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका कार्यस्थल केवल साफ-सुथरा ही न हो, बल्कि ऐसा भी हो जहाँ कार्य करते समय दक्षता और प्रेरणा का अनुभव हो। इसके साथ ही कार्य-स्थल के बेहतर प्रबंधन के लिए अनावश्यक फाइलों इत्यादि का उचित एवं समयबद्ध तरीके से निपटान भी आवश्यक है, जिससे न सिर्फ कार्य करने के स्थान में बढ़ोतरी होती है, बल्कि एक तनाव रहित और पेशेवर वातावरण का निर्माण होता है, जिससे उत्पादकता बढ़ती है तथा बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इसके उपरांत उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने स्वच्छता शपथ ली और स्वच्छता को अपने आचरण तथा प्रत्येक गतिविधि में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
दिन भर चलने वाले इस सत्र में प्रतिभागियों को कार्यस्थल प्रबंधन और कार्य अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को स्पेस मैनेजमेंट की व्यावहारिक तकनीकों और कार्यस्थल पर अनुभव को सकारात्मक बनाने के उपायों से अवगत कराया गया। एचआरडी में आयोजित इस कार्यशाला के साथ ही बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में भी आज विशेष अभियान 5.0 के तहत अन्य गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एचआरडी के राधेश्याम दुबे, वरीय प्रबंधक (खनन), उमेश पासवान, वरीय प्रबंधक (उत्खनन) एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार, प्रबंधक (खनन) ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
