बेसिक ऑफ़ इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रो  हाइड्रोलिक्स ” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो।मानव ससंसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिशासी और अनधिशासी के लिए “बेसिक ऑफ़  इंडस्ट्रियल  इलेक्ट्रो  हाइड्रोलिक्स ” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10.09.2025 से 12.09.2025 तक के लिए संयंत्र के विशेषज्ञ और अनुभवी फ़ैकल्टी के सपोर्ट द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कुल 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा, महाप्रबंधक (CRM-III ) बी एन त्रिपाठी, सहायक महप्रबंधक (SMS-II & CCS)  पी वि वि एन प्रसाद उपस्थित थे. ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के प्रबन्धक श्री जय नारायण यादव ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.

मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी क्षेत्र में निरंतर बदलाव हो रहा है, ऐसे में प्रत्येक कर्मचारी को अपने ज्ञान और कौशल को समय के साथ अद्यतन करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने प्रतिभागियों से सीखने की इस यात्रा को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया.

महाप्रबंधक (CRM-III ) बी एन त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण से अर्जित ज्ञान को केवल स्वयं तक सीमित न रखें, बल्कि अपने सहकर्मियों के साथ भी साझा करें ताकि कार्यस्थल पर सामूहिक रूप से लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने बी एस एल के हाइड्रॉलिक्स क्षेत्र के विशेषज्ञों के नाम भी साझा किए जिनसे प्रतिभागी तथा ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग आवश्यकता पड़ने पर मार्गदर्शन ले सकते हैं.

सहायक महप्रबंधक (SMS-II & CCS)  पी वि वि एन प्रसाद ने अपने वक्तव्य में इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हाइड्रॉलिक्स तकनीक का कार्यस्थल पर अत्यधिक महत्व है. इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान न केवल मशीनों के संचालन में सहायक होगा बल्कि उत्पादन क्षमता एवं कार्यकुशलता में भी वृद्धि करेगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रतिभागियो को सैद्धांतिक ज्ञान के अलावा हाइड्रोलिक ट्रेनिंग किट और सिमुलेटर के माध्यम से प्रयोगात्मक ज्ञान अर्जित  करने का भी अवसर मिलेगा.

कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के प्रबन्धक  जय नारायण यादव ने किया. कार्यक्रम के आयोजन मे ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वरीय ऑपरेटर श्री नवनीत कुमार सिंह तथा  ओसीटीटी भीम प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *