औरंगाबाद। हिंदी पखवाड़ा 2025 के अवसर पर बीआरबीसीएल में 16 सितंबर 2025 को नारा लेखन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता बीआरबीसीएल के कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी सृजनशीलता का परिचय दिया। प्रतियोगिता का विषय “विश्व पटल पर हिंदी की गूंज” अथवा “बढ़ती तकनीकी में हिंदी की भूमिका” निर्धारित किया गया था, जिस पर कर्मचारियों ने प्रभावशाली और प्रेरणादायी नारे लिखे।
इसी क्रम में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर्मचारियों, टाउनशिप की महिलाओं एवं कक्षा 5वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने गहरी रुचि एवं उत्साह के साथ भाग लिया। निबंध लेखन के लिए विषय “डिजिटल युग में हिंदी का महत्व” अथवा “भारत में हिंदी का भविष्य: चुनौतियां एवं समाधान” निर्धारित किया गया था।
प्रतिभागियों ने अपने विचारों को प्रभावी रूप से व्यक्त करते हुए हिंदी की समृद्धि एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इन प्रतियोगिताओं ने हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, अभिरुचि विकसित करने और प्रतिभाओं को अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने में अहम योगदान दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
