खरगोन। एनटीपीसी खरगोन में हिंदी पखवाड़ा उत्सव के अंतर्गत 19 सितंबर 2025 को एनटीपीसी कर्मचारियों के लिए श्रुतलेखन प्रतियोगिता और सीआईएसएफ कर्मियों के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, शुद्ध लेखन की आदत विकसित करना और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था।
श्रुतलेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की वर्तनी, लेखन गति और शुद्धता को परखा गया। कर्मचारियों ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी हिंदी भाषा की दक्षता का परिचय दिया। वहीं नारा लेखन प्रतियोगिता में सीआईएसएफ कर्मियों ने ‘भाषा एक, भाव अनेक’, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’, और ‘विकसित भारत @2047’ जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता और सामाजिक सरोकारों को अभिव्यक्त किया। इन प्रतियोगिताओं ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सांस्कृतिक अभिमान को बढ़ावा दिया तथा राजभाषा नीति के तहत हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए एनटीपीसी खरगोन की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। प्रतिभागियों की उत्साही भागीदारी की प्रशंसा की गई, और विजेताओं को हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
