अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के सम्मान में बीसीसीएल द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन

रांगाटाड़, शहीद स्मारक चौक सहित सीएचडी में हुए कई कार्यक्रम 

धनबाद। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज बीसीसीएल द्वारा समाज के सभी वर्गों के श्रमिकों – मुख्य रूप से कोयला श्रमिक एवं सफाई कर्मियों (स्वच्छतादूतों) के परिश्रम, समर्पण और योगदान को सम्मानित करने के साथ श्रमिक कल्याण, सामाजिक एकता और संवेदनशीलता की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मुख्य कार्यक्रम कोयला नगर स्थित शहीद स्मारक चौक पर आयोजित किया गया जहां सीएमडी समीरन दत्ता ने निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त)  राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी)  संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी – योजना एवं परियोजना)  मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज, सीआईएसफ डीआईजी  आबिद खान, सीएमएस डॉ. पूनम दुबे, सभी बोर्ड सदस्यों, सीआईएसएफ के अन्य उच्चाधिकारी, कर्मी, यूनियन प्रतिनिधि राजकुमार कनौजिया, अर्जुन पासवान, प्रमोद कुमार, उमेश सिंह, भवानी बंदोपाध्याय, संजीत सिंह, गंगासागर राम, एस.एस. डे सहित श्रमिक संगठन के अन्य सदस्यों, सभी महाप्रबंधक, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों, कर्मियों की उपस्थिति में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कोयला उद्योग के वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी और कोयला भवन के मुख्य द्वार पर स्थित श्रमिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

श्री दत्ता के साथ उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने भी शहीद स्मारक पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया तथा कोयला भवन खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम स्थल पर सर्व-धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर शांति, भाईचारे और एकता का संदेश दिया।

अपने संबोधन में सीएमडी  दत्ता ने कहा कि हमारे श्रमिक बंधु केवल श्रम के माध्यम से उत्पादन करने वाले कामगार नहीं, बल्कि देश के औद्योगिक आधार के वास्तविक निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल सदैव अपने श्रमिकों के कल्याण, सुरक्षा और सामाजिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। भविष्य में भी कंपनी श्रमिक हितों की रक्षा के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी।

तत्पश्चात, सीएमडी द्वारा ठेका श्रमिकों के बीच सुरक्षा और दैनंदिन उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की स्वच्छता किट का वितरण किया गया| सीएमडी सहित सभी निदेशक, अन्य उच्चाधिकारियों तथा यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा भी श्रमिकों के बीच किट वितरण किया गया|

इसके पूर्व दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत रांगाटाड़ स्थित खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जहाँ बीसीसीएल प्रबंधन के सभी उच्चाधिकारियों एवं श्रमिक संगठनों प्रतिनिधियों ने अपनी श्रमिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों के योगदान को नमन किया।

कार्यक्रम की दूसरे सत्र में सेंट्रल हॉस्पिटल में भी स्वच्छता किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हॉस्पिटल के सफाई-कर्मियों (स्वच्छतादूतों) के बीच निदेशक (एचआर)  मुरलीकृष्ण रमैया ने स्वच्छता किट का वितरण किया|  रमैया के अतिरिक्त सीएमएस डॉ. पूनम दुबे, सीएमओ डॉ. वंदना ठाकुर, डॉ. श्वेता, डॉ. मंजरी, किरण रानी नायर (विभागाध्यक्ष, वेलफेयर), शोभा कुजूर (विभागाध्यक्ष, अधिकारी स्थापना) तथा यूनियन प्रतिनिधि राजकुमार कनौजिया,  अर्जुन पासवान तथा प्रमोद कुमार ने भी कर्मियों के बीच किट वितरण किया।

संपूर्ण आयोजन में बीसीसीएल के सभी निदेशकगण, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, विभिन्न श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  उदयवीर सिंह (विभागाध्यक्ष, जनसंपर्क) ने किया तथा सुश्री किरण रानी नायर (विभागाध्यक्ष, वेलफेयर) ने आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *