बीएसएल में ” साइंस एंड प्रैक्टिस ऑफ हैप्पीनेस ” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो । शनिवार को जुलाई को बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची  के सहयोग से “साइंस एंड प्रैक्टिस ऑफ हैप्पीनेस” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची की वरीय फैकल्टी  सुश्री तनुश्री दत्ता उपस्थित थीं.

कार्यक्रम  की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री नीता बा के स्वागत भाषण से हुई जिन्होंने अतिथियों के साथ सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम में स्वागत किया तथा नेतृत्व विकास में भावनात्मक कल्याण के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम के विषय पर विस्तार से चर्चा करते हए सुश्री नीता बा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में त्वरित निर्णय, भावनात्मक लचीलापन और प्रामाणिकता जैसी चुनौतियों में अपने ब्यवसायिक जीवन को खुशहाल और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में बीएसएल के कुल 26 वरीय अधिकारी प्रतिभागी के रूप में शामिल थे तथा  भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची की वरीय फैकल्टी सुश्री तनुश्री दत्ता के साथ प्रोफेसर गौरव मनोहर मराठे एवं  प्रोफेसर राजशेखर डेविड उपस्थित थे. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाने के उपरांत अपने सम्बोधन में आज के कठिन और चुनौतीपूर्ण इस्पात व्यवसाय के व्यावसायिक परिदृश्य में ऐसे कार्यक्रमों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आईआईएम, रांची की फैकल्टी द्वारा इस विषय पर वैज्ञानिक तरीकों से तैयार की गई व्यावहारिक बिंदुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन  ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के सहायक महाप्रबंधक अमित आनंद द्वारा किया गया तथा श्री ऋषिकेश रंजन और श्री सिद्धो चरण मुर्मू का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *