बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के प्रमुख तकनीकी सलाहकार संस्थान सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CET) के बोकारो यूनिट के द्वारा अपने स्थापना दिवस पर दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित आशालता के स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CET) के रांची स्थित मुख्यालय के अधिशासी निदेशक एस के वर्मा के दिशानिर्देश तथा बोकारो कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक श्यामा प्रसाद दास की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित आशालता के स्कूल में बच्चों के बीच उपहार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में आशालता स्कूल के बच्चों के द्वारा .मुख्य महाप्रबंधक श्यामा प्रसाद दास को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. मुख्य महाप्रबंधक श्यामा प्रसाद दास ने अपना उदगार ब्यक्त करते हुए कहाकि हमें यह अवसर प्रदान करने के लिए हम आशालता के पूरी टीम के साथ निदेशक भवानी शंकर जायसवाल का आभार प्रकट करते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।