बीसीसीएल में राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत साहित्यिक वाचन, परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन

धनबाद। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बीसीसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में 14 से 28 सितम्बर तक राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज, 25 सितम्बर को बीसीसीएल मुख्यालय स्थित कोयला भवन के सभागार में महाकवि श्री सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की कालजयी रचना ‘राम की शक्तिपूजा’ विषयक ‘कविता का युगबोध और समकालीन प्रासंगिकता’ पर साहित्यिक वाचन, परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अकादमिक संगोष्ठी में बीसीसीएल के कार्मिकों के साथ-साथ विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में बीसीसीएल की ओर से मुख्य सतर्कता पदाधिकारी श्री अमन राज और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) राम कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए अमन राज ने कहा कि राजभाषा हिंदी हमारे प्रशासन और सामाजिक जीवन का महत्वपूर्ण आधार है। साहित्यिक कृतियाँ हमें भाषा का सौंदर्य ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्य और जीवन-दृष्टि भी प्रदान करती हैं। बीसीसीएल का यह प्रयास सराहनीय है कि साहित्य और भाषा के अध्ययन को पखवाड़े की गतिविधियों से जोड़ा गया है। उन्होंने राम की शक्तिपूजा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह रचना अंधकार से उजाले की ओर ले जाने का मार्ग दिखाती है। अपने संबोधन में कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत, महाकवि निराला के चित्र पर माल्यार्पण और उनकी जीवनी के संक्षिप्त वाचन से हुआ। राजभाषा पखवाड़ा का समापन 27 सितम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा तथा हिंदी विषय में उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (राजभाषा) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अर्पण घोष, उप-महाप्रबंधक (विधि) के.एस. सिन्हा, प्रबंधक (हिन्दी) उदयवीर सिंह तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव राधानाथ त्रिपाठी, सहित बीसीसीएल के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं हिंदी शोधार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *