राष्ट्रीय श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसएल में “एक दिन, एक साथ, एक घंटा” स्वच्छता अभियान का आयोजन

बोकारो। भारत सरकार की स्वच्छता ही सेवा पहल के तहत स्वच्छोत्सव 2025 एवं राष्ट्रीय श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत बोकारो इस्पात संयंत्र में विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत “एक दिन, एक साथ, एक घंटा” स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया

इस अवसर पर बीएसएल के चार प्रमुख स्थल यथा प्लांट परिसर, प्रशासनिक भवन, बोकारो जनरल अस्पताल तथा सिटी सेंटर, सेक्टर-4 में एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान में बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन, वरीय अधिकारी, कर्मचारी, संविदा कर्मी तथा सफाई मित्रों ने स्वच्छता शपथ लेने के उपरांत सक्रिय रूप से भाग लेते हुए सामूहिक श्रमदान किया और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया.प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) चित्तरंजन मिश्रा तथा अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनिष सेनगुप्ता सहित वरीय अधिकारी,कर्मचारी एवं सफाई मित्रों ने श्रमदान किया। वहीं, बोकारो स्टील प्लांट परिसर में अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक एवं बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने श्रमदान अभियान में भाग लिया

बोकारो जनरल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विभूति भूषण करुणामय के नेतृत्व में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वच्छता अभियान में योगदान दिया. सिटी सेंटर, सेक्टर-4 में मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में नगर प्रशासन विभाग की टीम, नगरवासी तथा सफाई मित्रों ने सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को “एक दिन, एक साथ, एक घंटा” के संकल्प से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. बीएसएल द्वारा आयोजित इस अभियान का उद्देश्य केवल कार्यस्थल एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई तक सीमित नहीं था, बल्कि कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं समाज के सभी वर्गों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा स्वच्छता को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने की दिशा में ठोस पहल करना भी रहा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *