विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत बीसीसीएल में वेस्ट टू आर्ट इंस्टॉलेशन, स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी विविध गतिविधियों का आयोजन
ब्लॉक-II, पश्चिमी झरिया, पीबी एवं बस्ताकोला क्षेत्रों में स्वच्छता, पुनर्चक्रण और प्लास्टिक-मुक्ति को बढ़ावा देने हेतु आयोजित हुए कार्यक्रम
धनबाद। विशेष अभियान 5.0 (स्पेशल कैंपेन 5.0) के अंतर्गत आज बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता, पुनर्चक्रण एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन पहलों का उद्देश्य स्वच्छ एवं हरित कार्य वातावरण का निर्माण, अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना तथा प्लास्टिक-मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाना रहा।
ब्लॉक-II क्षेत्र में आज ‘वेस्ट टू आर्ट इंस्टॉलेशन’ का आयोजन किया गया, जिसमें अपशिष्ट एवं परित्यक्त सामग्रियों का रचनात्मक उपयोग करते हुए आकर्षक कलाकृतियाँ तैयार की गईं। इस पहल ने यह संदेश दिया कि कचरे का उचित प्रबंधन केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि यह रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का भी प्रतीक है। इस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय समुदाय ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी की।
इसी क्रम में, पश्चिमी झरिया क्षेत्र में ‘ऑफिस प्रिमाइसेस क्लीनिंग ड्राइव’ का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यालय परिसर, गलियारों, रिकॉर्ड रूम और आस-पास के क्षेत्रों की व्यापक सफाई की गई। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
पीबी क्षेत्र (पुटकी) में दो महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं। पहले चरण में क्षेत्रीय स्तर पर कचरा पात्र (बिन) वितरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसके अंतर्गत कार्यालयों और सामुदायिक स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु उपयुक्त स्थानों पर डस्टबिन लगाए गए। दूसरे चरण में जूट बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच पर्यावरण-अनुकूल जूट बैग वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाना और टिकाऊ विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था।
इसी प्रकार, बस्ताकोला क्षेत्र में भी जूट बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया।
अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास है, जो कार्यस्थल की गरिमा, दक्षता और संगठनात्मक संस्कृति को परिभाषित करता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे इस पहल को अपने दैनिक जीवन और कार्यशैली में आत्मसात करें, ताकि स्वच्छ और हरित बीसीसीएल का संकल्प साकार हो सके।
विदित हो कि विशेष अभियान 5.0 के दौरान पूरे माह बीसीसीएल के मुख्यालय और सभी क्षेत्रों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, हरित पहल और कर्मचारी कल्याण से जुड़ी अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। 15 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक इस अभियान का तैयारी चरण और 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक क्रियान्वयन चरण संस्थान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीसीसीएल ने ‘स्वच्छता से सतत विकास की ओर’ की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया और संगठन को ‘स्वच्छ, हरित एवं सतत बीसीसीएल’ बनाने का संकल्प लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
