बोकारो। बीएसएल के परियोजना डिवीजन द्वारा परियोजना डिवीजन के कॉन्फ्रेंस हॉल में कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ एक ‘सुरक्षा मंथन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीश सेनगुप्ता द्वारा किया गया. इस अवसर पर परियोजना डिवीजन के कॉन्ट्रैक्टर्स , सब कॉन्ट्रैक्टर्स, मुख्य महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा परियोजना-सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा प्रतिज्ञा के साथ की गयी तथा सुरक्षा के विभिन्न मानकों पर विस्तृत चर्चा की गयी.

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सेनगुप्ता ने प्रत्येक कर्मचारी से कार्यस्थल पर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) के नियमित एवं सही उपयोग को सुनिश्चित करने का आह्वान किया. मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) श्रीमती एनिमा कुशवाहा ने कॉन्ट्रैक्टर्स तथा सब कॉन्ट्रैक्टर्स से संविदा कर्मियों को उचित सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) को उपलब्ध कराने की अपील की.
मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) पी एच शर्मा ने बेहतर हाउसकीपिंग, संभावित खतरों की पहचान, जोखिम मूल्यांकन की तकनीकों को समझने तथा कार्य के दौरान व्यवस्थित एवं सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया.
मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) एच टोप्पो ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कॉन्ट्रैक्टर्स तथा सब कॉन्ट्रैक्टर्स के माध्यम से संविदा कर्मियों को सतर्क रहने, सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और प्रत्येक गतिविधि को सावधानीपूर्वक करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (परियोजना) राजेश शर्मा द्वारा किया गया.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
