रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट के क्लस्टर हेड समीर नायक और मानव संसाधान के क्ल्स्टर हेड जसबीर सिंह के मार्गदर्षन तथा सी.एस.आर. हेड अनिल झा के नेतृत्व में महिला मण्डल उच्च प्राथमिक विद्यालय मे वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया । दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना गीत प्रस्तुत कर वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर म्युजिकल चेयर, टाई नॉटिंग गेम, क्रोकाडाइल रेस, स्नेक रेस, एप्पल बनाना सेक रेस, मेमोरी रेस, खो-खो, इन-आऊट गेम, फीलिंग वॉटर इन बॉटल, बुक बेलेंसिंग, बकेल बॉल, रस्सी कूद दौड़, स्पून मार्बल रेस, ट्राई लेग्स रेस, टेल स्नेचिंग, बैलुन बैलेंसिंग विथ पार्टनर, रेडी फॉर स्कुल, टॉफी रेस, ज़िग-जै़ग रेस, एनीमल वॉक, कलर रेस एवं फ्रॉग रेस जैसे कुल 26 खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें एल.के.जी. से कक्षा 8वीं तक 266 बच्चों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सी.एस.आर. अधिकारी शुभाशीष चक्रवर्ती, प्रदीप सोनी एवं रमाकांत शर्मा उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के सभी षिक्षक-षिक्षिकाओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्वनी पांडे के नेतृत्व में प्रतिभागी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं प्रतिस्पर्धा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। रोमांचकारी खेल प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह के साथ अपना श्रेष्ठ कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें कुल 72 बच्चों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतिस्पर्धा में सफल प्रतिभागियों तथा विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हिण्डाल्को अकाउंट्स के विभागाध्यक्ष मनीष महेश्वरी, विद्यालय के अध्यक्ष एवं सी.एस.आर. हेड. अनिल झा तथा विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 28 विद्यार्थियों तथा विद्यालय में अधिकतम उपस्थिति वाले 9 विद्यार्थियों को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही वार्षिक खेल प्रतियोगिता में 72 सफल विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मनीष महेष्वरी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रतिभावान एवं विजेता विद्यार्थियों की प्रषंसा किया। उन्होने कहा कि अन्य सभी विद्यार्थियों को भी विद्यालय में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपना बहुमुखी विकास करना चाहिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनिल झा ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि जिस तरह आज इन बच्चों को सम्मानित किया गया है, वैसे ही सभी बच्चे शिक्षा, खेल एवं विभिन्न अवसरों पर उत्कृष्ट प्रदर्षन कर सम्मान प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर रमाकांत शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि कठिन परिश्रम कर अपने माता-पिता, विद्यालय, क्षेत्र एवं देस का नाम रोशन करें। एक सफल व्यक्ति बनकर हमेषा अच्छाई की राह पर चलते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरी रखें। वहीं उन्होने सभी षिक्षक-षिक्षिकाओं को उनकी बच्चों के प्रति समर्पण एवं मेहनत के लिए धन्यवाद देते हुए सराहना किया।
कार्यक्रम समाप्ति के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्वनी पांडे ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने सभी विद्यार्थियों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
