बोकारो। स्टील प्लांट में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता पहल के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन सिंटर प्लांट एवं सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सिंटर प्लांट के मुख्य मार्ग पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सुरक्षा संदेशों और नारों से युक्त तख्तियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) पी. चौधरी उपस्थित रहे। साथ में महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट–ऑपरेशन) आई. मुखर्जी, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट–मैकेनिकल) अंशुमाली, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट–इलेक्ट्रिकल) श्री राजेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण विभाग) मनोज कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में संविदा श्रमिक उपस्थित थे। सभी ने सुरक्षा तख्तियों और बैनरों के माध्यम से सड़क पर सतर्कता बरतने, यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित कार्य परिवेश सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया।
इस पहल का उद्देश्य प्लांट के कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित करना था। बोकारो स्टील प्लांट सदैव अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है और इस प्रकार के कार्यक्रम सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने में सहायक हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
