बीसीसीएल में विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियों का आयोजन

धनबाद। विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत आज बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास से संबंधित अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक-मुक्त वातावरण को प्रोत्साहित करना, कार्यस्थलों एवं आवासीय परिसरों को स्वच्छ बनाए रखना तथा कर्मचारियों में उत्तरदायी पर्यावरणीय व्यवहार को बढ़ावा देना रहा।

पश्चिमी झरिया क्षेत्र में आज विशेष अभियान 5.0 के तहत प्लास्टिक के उपयोग में कमी और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ कर्मियों के बीच जूट बैग वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य ‘सिंगल-यूज़ प्लास्टिक’ के विकल्प के रूप में पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) कुमारी वर्षा, क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रशासन) निरंकार दुबे, तथा नोडल अधिकारी पवन प्रताप लकड़ा उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सभी कर्मियों से प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने और पर्यावरण संरक्षण को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।

इसी क्रम में, सिजुआ क्षेत्र में आज नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, तेतुलमारी परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर एवं आसपास के लगभग 1000 वर्ग फीट क्षेत्र में सफाई की गई। कार्यक्रम में सिजुआ क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं महिला कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी ने सामूहिक रूप से स्वच्छता को न केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी, बल्कि सामाजिक दायित्व के रूप में अपनाने का संकल्प लिया।

इसी क्रम में DAV स्कूल, कोयला नगर में भी विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर विद्यालय परिसर की सफाई की और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सतत विकास के लिए प्रेरित करना था। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

इसके अतिरिक्त, पीबी क्षेत्र (पुटकी) की ए-टाइप कॉलोनी में भी विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी परिसर की साफ-सफाई की गई और स्थानीय निवासियों को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह सतत विकास और स्वस्थ समाज की आधारशिला है। बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन एवं पर्यावरणीय संरक्षण से जुड़ी अनेक पहलें निरंतर जारी हैं। संगठन का उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाना और ‘स्वच्छ, हरित एवं सतत बीसीसीएल’ के लक्ष्य को साकार करना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *