धनबाद।कोल इंडिया लिमिटेड के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अंतर्गत ‘मिशन ब्रांड CIL@50 – मैराथन ट्रेनिंग प्रोग्राम 2.0’ के तहत ‘आईटी इनिशिएटिव्स’ विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीसीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी), कल्याण भवन, धनबाद में किया जा रहा है। 08 अक्टूबर से प्रारंभ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसके पश्चात 11 अक्टूबर को इसी के समापन श्रृंखला में ऑनलाइन माध्यम से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें सभी प्रतिभागी शामिल होंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी) श्री आर. आर. कर्ण ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रतिभागियों को संबोधित किया और इस पहल को कोल इंडिया लिमिटेड के डिजिटलीकरण एवं पारदर्शिता की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। कार्यक्रम में रेलटेल अधिकारी श्री कपिल कुमार और बीसीसीएल के प्रबंधक (आईटी इनिशिएटिव्स) श्री संदीप कुमार संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे और प्रशिक्षण सत्रों का संचालन कर रहे हैं।
इस प्रशिक्षण में बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों एवं मुख्यालय से ई-3 से ई-6 ग्रेड के कुल 35 अधिकारी भाग ले रहे हैं, जो आईटी और सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC), जीपीएस आधारित वाहन ट्रैकिंग प्रणाली (VTS), सीसीटीवी मॉनिटरिंग, आरएफआईडी आधारित प्रवेश नियंत्रण तथा वज़न पुल (Weighbridge) कनेक्टिविटी जैसे विषयों पर मानक कार्यप्रणालियों (SOPs) के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
‘मिशन ब्रांड CIL@50 – मैराथन ट्रेनिंग 2.0’ के अंतर्गत यह कार्यक्रम उस व्यापक श्रृंखला का हिस्सा है, जिसके माध्यम से कोल इंडिया लिमिटेड अपनी सभी सहायक कंपनियों में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और डिजिटल प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है। इस मिशन की थीम ‘इग्नोरेंस ऑफ लॉ इज़ नो एक्सक्यूज़’ (Ignorance of Law is No Excuse) के अनुरूप यह प्रशिक्षण अधिकारियों को आईटी-संचालित प्रणालियों में दक्षता और जवाबदेही के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखता है।
बीसीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कंपनी की उस प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है जिसके तहत तकनीकी नवाचार और डिजिटल एकीकरण के माध्यम से कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
