सोनभद्र। ड्रॉप मोर क्रॉप अन्य इंटरवेंशन के अंतर्गत वर्षा जल संचयन के लिए खेत तालाब योजना से जुड़े लाभार्थी किसानों को अनुदान पर पंपसेट उपलब्ध कराया जा रहा है। भूमि संरक्षण अधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि अनुदान पर पंपसेट की बुकिंग कृषि विभाग की वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर विभागीय पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। केवल वही कृषक पात्र होंगे जो पोर्टल पर पंजीकृत हैं। ऑनलाइन बुकिंग के बाद कन्फर्म टोकन की जानकारी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।पोर्टल पर पंपसेट की क्रय रसीद, पंपसेट की फोटो और संबंधित अभिलेख अपलोड करने की अंतिम तिथि प्रदर्शित होगी। किसी कारणवश यदि मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त नहीं होता है, तो पोर्टल पर दर्शाई गई अंतिम तिथि ही मान्य होगी। अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से एक किस्त में किया जाएगा।भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि पंपसेट अनुदान के लिए वही किसान पात्र होंगे, जिन्होंने पंजीकरण की तिथि तक उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर ली हो और खेत तालाब योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया हो।यह योजना पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर लागू की जा रही है। लाभ लक्ष्य समाप्त होने तक दिया जाएगा तथा मांग के अनुसार जनपद का लक्ष्य घटाया या बढ़ाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जनपद के कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण अधिकारी अथवा संबंधित कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
