ओबरा,सोनभद्र। पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प द्वारा गांधी मैदान में एक दिवसीय योग सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दुद्धी के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि दुर्गावती देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर चुर्क, राबर्ट्सगंज एवं ओबरा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का संदेश दिया। प्रतिभागियों ने अनुशासन, एकाग्रता और योग कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मन भी सशक्त होता है। कार्यक्रम का सफल आयोजन संयोजक वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। आयोजन में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह,समाजसेवी रमेश सिंह यादव,रामवृक्ष यादव,धुरंधर शर्मा, दीनदयाल केसरी,ममता श्रीवास्तव,जितेंद्र सिंह,प्रियंका सिंह,सहित शिक्षकों, अभिभावकों एवं योग प्रेमियों की उपस्थिति रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
