पतरातू, । पतरातू विद्युत उत्पादक निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) द्वारा श्रमिकों की विधिक जानकारी को सशक्त बनाने हेतु एक दिवसीय श्रम कानून कार्यशाला का आयोजन रशियन हॉस्टल सभागार में किया गया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता डॉ. तनमय पटनायक (पीएचडी – श्रम कानून, एलएलएम – कॉर्पोरेट लॉ, एलएलबी) द्वारा श्रम कानूनों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला की शुरुआत पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.के. सिंह, परियोजना प्रमुख अनुपम मुखर्जी एवं मानव संसाधन प्रमुख जियाउर रहमान की गरिमामयी उपस्थिति में हुई। डॉ. पटनायक ने भारतीय संविदा अधिनियम , औद्योगिक विवाद अधिनियम, वेतन भुगतान अधिनियम सहित विभिन्न महत्वपूर्ण श्रम कानूनों की व्याख्या करते हुए प्रतिभागियों से संवाद स्थापित किया।
कार्यशाला का उद्देश्य कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों एवं उनसे जुड़े अधिकारियों को विधिक प्रावधानों की जानकारी देकर कार्यस्थल पर बेहतर समन्वय और पारदर्शिता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर पीवीयूएनएल के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यशाला को ज्ञानवर्धक बताया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
