जीआईसी पिपरी की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी

पिपरी। दिनांक 30 सितम्बर 2025 को पिपरी थाना परिसर में एक अनोखी पहल के तहत जीआईसी तुर्रा पिपरी की कक्षा 12 की मेधावी छात्रा रमसा परवीन को एक दिन का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा छात्रा को थाना स्तर पर संचालित कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान रमसा परवीन को मिशन शक्ति फेस-5 के संबंध में शासन की मंशा और महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें आईजीआरएस पोर्टल और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे—1090, 181, 112, 1076 इत्यादि के महत्व से भी अवगत कराया गया, ताकि छात्राओं एवं महिलाओं को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए इनका प्रयोग करने की प्रेरणा मिल सके।

इस अवसर पर छात्रा ने महिला पिंक बूथ का भी निरीक्षण किया और महिला सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। थाना प्रभारी बनने के इस अनूठे अनुभव से छात्रा में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया।

पुलिस अधिकारियों का कहना था कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य छात्राओं को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षा के प्रति आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों सहित विद्यालय के अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *