एक भाई ने स्टेनोग्राफी तो दूसरे ने सिपाही बनकर जिले का नाम किया रोशन

सोनभद्र। सफलता सिर्फ मेहनत से नहीं, अनुशासन, समर्पण और सही दिशा में किए गए प्रयासों से भी मिलती है। इसकी मिसाल है सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज से सटे उरमौरा गांव निवासी एक गरीब फेरी करने वाले तौहिद अंसारी के दो पुत्र बड़े भाई आसिफ अंसारी 23 वर्ष ने एसएससी में स्टेनोग्राफी एवं छोटे भाई आरिफ अंसारी 20 वर्ष  ने उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर अपने परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है।
तौहिद आलम के बच्चों ने अपने घर की गरीबी और लाचारी को देखकर बचपन में ही कुछ बनने का सपना देखा था, जिसे अब हकीकत बना दिया है। एक गरीब घर से दोनों की सफलता कोई संयोग नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। दोनों ने इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद से प्रयागराज में भर्ती की तैयारी शुरू कर दी थी। सुबह में दौड़ लगाना, व्यायाम करना और फिर पढ़ाई में जुट जाना, यह उनकी दिनचर्या बन गई थी। इन दोनों अभ्यर्थियों की माता रोशन बेगम घर संभालती थी और पिता गांव में साइकिल से कपड़े की फेरी करते हैं। दोनों बच्चों के चयन की खबर फैलते ही गांव में जश्न का माहौल बन गया। लोग फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा इनके बड़े दादा नियामत अंसारी व चाचा तथा मामा का काफी सराहनीय योगदान रहा है जिससे उनके पढ़ाई पर कोई भी दिक्कत ना आए इसके लिए इन लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *